• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. AIMIM announces three candidates in Rajasthan elections
Written By
Last Modified: जयपुर , शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (23:30 IST)

Rajasthan Elections : राजस्‍थान में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 3 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा

Asaduddin Owaisi
Rajasthan Assembly Election 2023 : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवार उतारे हैं तथा प्रदेश इकाई के परामर्श से और नामों की घोषणा की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही है और कोशिश होगी कि उम्मीदवार इसमें बेहतर प्रदर्शन करें। पार्टी ने जयपुर की हवा महल सीट से जमील खान, सीकर की फतेहपुर से जावेद अली खान और भरतपुर की कामां सीट से इमरान नवाब को उम्मीदवार बनाया है। राज्य में 25 नवंबर को मतदान होगा।
 
ओवैसी ने कहा, पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवार उतारे हैं तथा प्रदेश इकाई के परामर्श से और नामों की घोषणा की जाएगी। पार्टी राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही है और यह प्रयास रहेगा कि उम्मीदवार इसमें बेहतर प्रदर्शन करें।
 
एआईएमआईएम को विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन में शामिल नहीं किए जाने पर उन्होंने कहा कि इससे उनकी पार्टी की अहमियत कम नहीं होगी। उन्होंने कहा, यह (इंडिया) गठबंधन धर्मनिरपेक्षता के चौधरियों का ‘एलीट क्लब’ है। इस क्लब में बड़े-बड़े लोग बैठते हैं। इसमें हम जैसे लोगों की जरूरत नहीं है और न ही हम इसमें शामिल होने का शौक रखते हैं। हम तो अपना काम करते रहेंगे।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
MP में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश हुए नाराज, कांग्रेस ने दिया यह जवाब...