• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Announcement of 3 more districts in Rajasthan, now there will be 53 districts
Written By
Last Modified: जयपुर , शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (01:10 IST)

राजस्थान में 3 और जिलों की घोषणा, अब होंगे 53 जिले

Ashok Gehlot
Rajasthan now has 53 districts: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजस्थान में तीन और जिलों की घोषणा की, जिससे प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। यह घोषणा इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से कुछ समय पहले की गई है।
 
इसी साल अगस्त में गहलोत सरकार ने 17 नए जिले बनाए थे। अब तीन और जिलों मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी की घोषणा से प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर 53 हो जाएगी।
 
गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्वीट) में कहा कि जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले मालपुरा, सुजानगढ़, कुचामन सिटी और बनाए जाएंगे। अब 53 जिलों का होगा राजस्थान।
 
पहले 33 जिले थे : उन्होंने कहा कि आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा। इस साल अगस्त में 17 नए जिलों की अधिसूचना जारी होने से पहले राजस्थान में 33 जिले थे।
 
सरकार ने डीडवाना-कुचामन को नया जिला बनाया था, जो पहले नागौर का हिस्सा था और अब कुचामन सिटी को आज नया जिला बनाने की घोषणा कर दी गई है। सुजानगढ़ वर्तमान में चूरू जिले का हिस्सा है, जबकि मालपुरा टोंक का हिस्सा है। सुजानगढ़ में नए जिले की मांग को लेकर धरना चल रहा था।
 
इस बीच मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अन्य क्षेत्रों की मांगों पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए जिलों के सीमांकन का कार्य रामलुभाया समिति एवं राजस्व विभाग संयुक्त रूप से करेंगे। रामलुभाया समिति वह समिति है जिसकी अनुशंसा पर नए जिलों के गठन की घोषणा की गई है। उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री राजनीतिक दबाव में हैं।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होगा क्योंकि यह जनता के विरोध के बाद हुआ है, न कि सरकार की मंशा के कारण। पहले घोषित 17 जिलों में जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, नीम का थाना, फलोदी, सलूंबर, सांचौर और शाहपुरा शामिल थे। (भाषा)
 
 
ये भी पढ़ें
डिंडौरी में सीएम शिवराज ने पूछा- आपके मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं?