गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. पंजाब
Written By भाषा

नड्डा का अमरिंदर और कांग्रेस पर निशाना

पंजाब विधानसभा चुनाव
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा अमरिंदर सिंह को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करना पार्टी की हताशा को दर्शाता है।

नड्डा ने कहा कि पंजाब की जनता और मतदाता शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन की ओर से पांचवें कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रकाश सिंह बादल का कितना बड़ा कद और कितना जबर्दस्त सम्मान है और कैप्टन अमरिंदर सिंह की असलियत और गतिविधियों को अच्छी तरह जानते हैं।

नड्डा ने कहा कि जहां बादल विकास की राजनीति करते हैं वहीं कैप्टन ‘प्रतिशोध’ की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चुनाव के नतीजों का इंतजार करने और उसके बाद पार्टी अध्यक्ष पर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने का फैसला छोड़ने की पारंपरिक आदत से हटना पार्टी की हताशा को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 30 जनवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में हार निश्चित है और शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है। (भाषा)