यह दोनों टीमों का नौवां मैच था। दोनों ने इस सीजन का 10वां टाई खेला। जीत के मुहाने पर खड़े यूपी को टाई के लिए बाध्य करने में हरियाणा के कप्तान विकाश कंडोला (17 अंक) का सबसे बड़ा हाथ है।
अंतिम मिनटों में जब हरियाणा को लीड मिली थी तब सुरेंदर गिल (14 अंक) ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ यूपी को लीड दिलाई थी लेकिन तमाम उठापटक के बाद यूपी की टीम अंक बांटने पर राजी हुई।(वार्ता)
Copyright 2024, Webdunia.com