गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. प्रो कबड्डी लीग 2021
  4. Panthers poaches Paltan and ends winless streak
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 जनवरी 2022 (13:40 IST)

Pro Kabaddi League: जीत की पटरी पर लौटे पैंथर्स, पल्टन को 31-26 से हराया

Pro Kabaddi League: जीत की पटरी पर लौटे पैंथर्स, पल्टन को 31-26 से हराया - Panthers poaches Paltan and ends winless streak
बेंगलुरू: हार की हैट्रिक के बाद पहले सीजन की चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने सातवें मुकाबले में पुनेरी पल्टन को हराकर जीत की पटरी पर वापसी की है। जयपुर की टीम ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 39वें मुकाबले में शुक्रवार को पल्टन को 31-26 से हराया।
जयपुर की सात मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि पल्टन को इतने ही मैचों में पांचवीं हार मिली है। जयपुर की जीत में इस सीजन के सुपरस्टार बन चुके अर्जुन देसवाल (11 अंक) की अहम भूमिका रही। इनके अलावा संदीप ढुल और साहिल भी चमके।
इन दोनों ने चार-चार अंक लिए। पल्टन टीम सुपरस्टार नितिन तोमर की मैट पर वापसी के बावजूद जीत नहीं हासिल कर सकी। तोमर ने हालांकि सिर्फ 4 अंक बटोरे। उसके लिए असलम इनामदार (6 अंक) सबसे सफल रेडर रहे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस है संदेह के घेरे में, क्या खेल पाएंगे अंतिम टेस्ट?