बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. उज्जैन दर्शन
  3. सिंहस्थ कुंभ मेला
  4. Kumbh Mela places

किन-किन शहरों में कुंभ का आयोजन होता है?

prayag raj Allahabad Kumbh Mela 2019 places
हिंदू धर्मग्रंथ के अनुसार इंद्र के बेटे जयंत के घड़े से अमृत की बूंदे भारत में चार जगहों पर गिरी- हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और प्रयाग।
 
हरिद्वार में गंगा नदी में, उज्जैन में शिप्रा नदी में, नासिक में गोदावरी और प्रयाग (इलाहाबाद) में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल पर कुंभ का आयोजन होता है।
 
हरिद्वार और प्रयाग भारत के उत्तर प्रदेश में स्थित है तो नासिक महाराष्ट्र में। उज्जैन मध्‍य प्रदेश के मध्य में स्थित है जिसे प्राचीन काल में अवंतिका कहते थे।
 
धार्मिक विश्‍वास के अनुसार कुम्भ में श्रद्धापूर्वक स्‍नान करने वाले लोगों के सभी पाप कट जाते हैं और उन्‍हें मोक्ष की प्राप्ति होती है।
ये भी पढ़ें
रुक्मणि के अलावा श्रीकृष्ण ने उज्जैन की राजकुमारी का भी किया था हरण