• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. PM Modi talks with CM Yogi after Prayagraj mahakumbh stampade
Last Updated : बुधवार, 29 जनवरी 2025 (07:50 IST)

पीएम मोदी ने सीएम योगी से 1 घंटे में 2 बार बात की, महाकुंभ में भगदड़ का लिया जायजा

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम नोज के पास भगदड़, पीएम मोदी ने 1 घंटे में 2 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की।

narendra modi
Prayagraj mahakumbh stampade : महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के स्नान से पहले संगम तट के पास भगदड़ मच गई। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। केंद्र की ओर से हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया गया। ALSO READ: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में बड़ा हादसा, भगदड़ में 10 लोगों की मौत
 
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 1 घंटे में 2 बार बात की, घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया।
 
गौरतलब है कि बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। श्रद्धालुओं की ज्यादा संख्या के कारण व्यवस्था चरमरा गई थी। हालांकि भगदड़ के बाद प्रशासन ने हालत पर काबू पा लिया गया है। 
 
अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। बैरिकैड्स हटाकर अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के लिए रिजर्व रास्ते आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। लोग आसानी से संगम स्थल तक पहुंच कर स्नान कर रहे हैं। 
Edited by : Nrapendra Gupta