• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. mahakumbh bus hits bolero, 10 piligrims dies
Last Updated : शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (09:13 IST)

बस से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो, महाकुंभ स्नान के लिए आ रहे 10 लोगों की मौत

accident
Prayagraj news in hindi : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान के लिए आ रहे 10 श्रद्धालुओं की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में 19 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि मारे गए सभी लोग छत्तीसगढ़ के हैं। 
 
प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर देर रात एक बोलेरो और बस में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही मौत हो गई। मारे गए सभी लोग कोरबा से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। जबकि बस संगम स्नान के बाद वाराणसी लौट रही थी। हादसे में बस में सवार 19 लोग घायल हुए हैं। 
 
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश हैं।
edited by : Nrapendra Gupta