• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. mamata kulkarni reinstated mahamandaleshwar after 2 days of resignation
Last Modified: शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (11:14 IST)

ममता कुलकर्णी फिर बनीं महामंडलेश्वर, गुरु ने स्वीकार नहीं किया इस्तीफा

mamata kulkarni
Mamata Kulkarni news in hindi : फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को एक बार फिर किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बना दिया गया है। उन्होंने गुरुवार के दिन सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि उनकी गुरु डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।
 
ममता कुलकर्णी के इस्तीफा देने के दो दिन के बाद ही उन्हें महामंडलेश्वर का पद दोबारा दे दिया गया है। एक्ट्रेस ने वीडियो के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए अपने गुरु का आभार जताया। 
 
ममता को महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था। उन्हें यमाई ममता नंद गिरी नाम दिया गया था। ममता को महामंडलेश्वर बनाए जाने के फैसले का किन्नर अखाड़े में जमकर विरोध हुआ। इस पर उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। 
 
एक्ट्रेस ने 10 फरवरी को शेयर किए अपने वीडियो में कहा है कि कुछ लोगों ने मेरे गुरु स्वामी डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर झूठे आरोप लगाए थे। इसके बाद मैंने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपने गुरु को जो मैंने भेंट दी थी, वो महामंडलेश्वर बनने के बाद छत्र, छड़ी और चंवर के लिए दिया था और उससे बचा बाकी पैसा भंडारे के लिए दिया था। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: रिजर्व बैंक ने कसा एक और बैंक पर शिकंजा, 6 माह तक नए लेन देन पर रोक