• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. attack on kinnar mahamandaleshwar kalyaninand giri
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (15:53 IST)

महाकुंभ में किन्नर महामंडलेश्वर पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

महाकुंभ मेला के अन्न क्षेत्र में गुरुवार देर रात किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि और उनके 3 शिष्यों पर अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला

kalyaninand giri
Mahakumbh news in hindi : महाकुंभ मेला के अन्न क्षेत्र में गुरुवार देर रात किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि और उनके 3 शिष्यों पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल कल्याणीनंद गिरि एवं उनके शिष्यों को मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ALSO READ: ममता कुलकर्णी फिर बनीं महामंडलेश्वर, गुरु ने स्वीकार नहीं किया इस्तीफा
 
कल्याणीनंद गिरि ने कहा कि गुरुवार रात जब हम लोग अखाड़ा से निकलकर जा रहे थे, तभी छह से अधिक लड़के कार के सामने आए और कार को घेर लिया। उन्होंने पहले किसी धारदार हथियार से मेरे ऊपर हमला किया और शिष्यों द्वारा विरोध करने पर उन पर भी हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने आशीर्वाद लेने के बहाने कार रोकी और कल्याणीनंद गिरी पर हमला कर दिया।  
 
उन्होंने बताया कि काफी देर हाथापाई हुई और हमलावर मौका पाकर भाग निकले। इस हमले में मैं और मेरे तीन शिष्य घायल हो गए। हमें ‘सेंट्रल अस्पताल’ में लाया गया, जहां हमारा इलाज हो रहा है। कल्याणीनंद गिरि ने बताया कि इस हमले के संबंध में थाना अन्न क्षेत्र में शिकायत की गई है और जल्द प्राथमिकी दर्ज होने की संभावना है।
 
अन्न क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक शंभू सिंह ने बताया कि घटना को लेकर किन्नर अखाड़ा की तरफ से शिकायत मिली है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मामला किन्नरों के दो समूह के बीच पुरानी रंजिश का है।
 
इससे पूर्व हिमांगी सखी नाम की किन्नर महामंडलेश्वर पर भी हमला हुआ था जिसकी जांच की जा रही है। हिमांगी ने कल्याणी नंद गिरी समेत 3 से 4 लोगों पर हमले का आरोप लगाया था। 
edited by : Nrapendra Gupta