गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Vinesh Phogat admitted to hospital after being disqualified for Paris Olympics
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 7 अगस्त 2024 (16:24 IST)

विनेश फोगाट हुई अस्पताल में भर्ती, रात भर रस्सी कूदी, 16 घंटे से कुछ नहीं खाया

विनेश फोगाट हुई अस्पताल में भर्ती, रात भर रस्सी कूदी, 16 घंटे से कुछ नहीं खाया - Vinesh Phogat admitted to hospital after being disqualified for Paris Olympics
पहलवान विनेश फोगाट मंगलवार रात को ओलंपिक सेमीफाइनल मैच के बाद अपना वजन घटाने के लिए रस्सी कूदी। उन्होंने इसके लिए पानी भी पीना बंद कर दिया ,उनका खून भी निकाला गया लेकिन जैसे ही उन्हें यह जानकारी दी गई कि उनका वजन 50 किलो से ज्यादा है तो वह बेहोश हो गई।

29 वर्ष की विनेश को खेलगांव में पोली क्लीनिक ले जाया गया क्योंकि सुबह उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी ।एक भारतीय कोच ने कहा ,‘सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।’

भारतीय ओलंपिक संघ ने विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हुए कहा ,‘‘ हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है। पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उसका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ भारतीय दल इस समय कोई और बयान नहीं देगा। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। भारतीय दल इस समय आगामी स्पर्धाओं पर फोकस करना चाहेगा।’’

अगर पहलवान के शरीर का वजन भारवर्ग से अधिक है तो उस स्तर तक लाना काफी दर्दनाक प्रक्रिया है।विनेश के शरीर का वजन 56 . 57 किलो है और उसे 50 किलो तक आने में काफी प्रयास लगे।आमंत्रण टूर्नामेंट में यूडब्ल्यूडब्ल्यू दो किलो की छूट देता है लेकिन ओलंपिक, विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई चैम्पियनशिप में नहीं।

वजन कम करने के लिये खिलाड़ी दो दिन तक खाना और पानी के बिना भी रह जाते हैं । मुक्केबाज निकहत जरीन ने पेरिस ओलपिक में हार के बाद कह था कि भारवर्ग में रहने के लिये उसने दो दिन तक खाना या पानी नहीं लिया जिससे वह कमजोरी महसूस कर रही थी।
ये भी पढ़ें
बाल काटे, खून तक निकाला गया लेकिन एक रात में 50 किलोग्राम तक नहीं पहुंच सका विनेश फोगाट का वजन