गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Wrestlers ended up on losing side against Vinesh gets second chance
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 7 अगस्त 2024 (15:44 IST)

3 पहलवान जो कल विनेश से हारे उनको मिलेगा पदक जीतने का मौका

ओलंपिक फाइनल में विनेश की जगह खेलेंगी क्यूबा की लोपेज

3 पहलवान जो कल विनेश से हारे उनको मिलेगा पदक जीतने का मौका - Wrestlers ended up on losing side against Vinesh gets second chance
क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती 50 किलोवर्ग में अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ विनेश फोगाट की जगह खेलेंगी।विनेश को वजन अधिक पाये जाने के कारण अयोग्य करार दिया गया। उन्होंने सेमीफाइनल में लोपेज को हराया था।

पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक बयान में कहा ,‘‘ विनेश दूसरे दिन कराये गए वजन में अयोग्य पाई गई । अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश (भारत) की जगह उस पहलवान को दी जायेगी जिसे उसने सेमीफाइनल में हराया था। इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका दिया गया है।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ जापान की युइ सुसाकी और यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के बीच रेपेशॉज मुकाबला कांस्य पदक का होगा।’’

अगर पहलवान के शरीर का वजन भारवर्ग से अधिक है तो उस स्तर तक लाना काफी दर्दनाक प्रक्रिया है ।विनेश के शरीर का वजन 56 . 57 किलो है और उसे 50 किलो तक आने में काफी प्रयास लगे।आमंत्रण टूर्नामेंट में यूडब्ल्यूडब्ल्यू दो किलो की छूट देता है लेकिन ओलंपिक, विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई चैम्पियनशिप में नहीं।(भाषा)