रविवार, 15 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Indian wrestler Vinesh Phogat's uncle Mahavir Phogat breaks down after the wrestler gets disqualified
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 7 अगस्त 2024 (14:13 IST)

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद चाचा महावीर फोगाट के निकले आंसू, कहा मेरे पास कोई शब्द नहीं

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद चाचा महावीर फोगाट के निकले आंसू, कहा मेरे पास कोई शब्द नहीं - Indian wrestler Vinesh Phogat's uncle Mahavir Phogat breaks down after the wrestler gets disqualified
Vinesh Phogat Disqualified from Paris Olympics Final : एक दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम में विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार, 7 अगस्त को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
 
विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था। जिस तरह से वे खेल रहीं थी, सभी को उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास था कि वे भारत गोल्ड मेडल ही लौटेंगी, लेकिन फाइनल मैच से ही भारत को पेरिस ओलंपिक्स में झटका लगा।  
 
उसके बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर उनकी हिम्मत भी बांधी और कहा आप चैंपियन के चैंपियन उन्होंने आगे लिखा  "आज का झटका दुख देता है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं."
 
एक भारतीय कोच ने कहा ,‘सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।’
 

 
अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाए जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है।


 
 
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को सुनने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) विनेश के अयोग्य घोषित होने पर रोने लगे। 
 

 
उन्होंने कहा, "मुझे कुछ नहीं कहना है। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद थी... नियम हैं लेकिन अगर किसी पहलवान का वजन 50-100 ग्राम अधिक है तो उन्हें आमतौर पर खेलने की अनुमति दी जाती है। मैं देश के लोगों से पूछूंगा।" निराश न हों, एक दिन वह निश्चित रूप से पदक लाएगी... मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा..."
ये भी पढ़ें
श्रीजेश के बिना पेनल्टी कॉर्नर रोका भारतीय डिफेंडर ने, यह कहा गोलकीपर ने