• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Shri Hari Natraj & Dhinidhi Desinghu bows out of Paris Olympics
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 29 जुलाई 2024 (15:31 IST)

तैराक फिर लौटेंगे खाली हाथ, भारत का इस स्पर्धा में अभियान समाप्त

नटराज और देसिंघु की हार, भारत को ओलंपिक में तैराकी अभियान समाप्त

तैराक फिर लौटेंगे खाली हाथ, भारत का इस स्पर्धा में अभियान समाप्त - Shri Hari Natraj & Dhinidhi Desinghu bows out of Paris Olympics
श्रीहरि नटराज और धीनिधि देसिंघु की हार के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का तैराकी अभियान रविवार को समाप्त हो गया।श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 100 बैकस्ट्रोक और धीनिधि देसिंघु ने महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धाओं में भाग लिया था।

श्रीहरि नटराज ने पेरिस ला डिफेंस एरिना में प्रतिस्पर्धा करते हुए ने 55.01 का समय लेकर हीट 2 में दूसरा और 46 तैराकों के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ समय 53.77 के साथ 33वां स्थान हासिल किया। नियमानुसार प्रतियोगिता में शीर्ष 16 तैराकों ने अगले दौर में प्रवेश किया।

हंगरी के तैराक ह्यूबर्ट कोस, 2023 में 200 मीटर बैकस्ट्रोक विश्व चैंपियन ने पुरुषों की 100 बैकस्ट्रोक हीट में शीर्ष पर पहुंचने के लिए 52.78 का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया जबकि 53.93 के साथ ब्रिटेन के जॉनी मार्शल 16वें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल के लिए जगह बनाने वाले अंतिम तैराक थे।

श्रीहरि नटराज ने दूसरी बार ओलंपिक खेलों में भाग लिया है। इससे पहले नटराज टोक्यो 2020 के ग्रीष्मकालीन खेलों में पर्दापण करते हुए 27वें स्थान पर रहे।पेरिस 2024 में भारतीय दल की सबसे कम उम्र की सदस्य 14 वर्षीय धीनिधि देसिंघु ने 2:06.96 का समय लेकर शीर्ष हीट एक में प्रवेश किया। बेंगलुरु की तैराक के पास इस प्रतियोगिता में 2:04.24 का राष्ट्रीय तैराकी रिकॉर्ड दर्ज है।

हालांकि, धीनिधि चार हीट में 30 तैराकों के बीच 23वें स्थान पर रहीं। देसिंघु ने पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग लिया है।ऑस्ट्रेलिया की मोली ओ'कैलाघन 1:55.79 समय के साथ 30-महिला तैराकों में शीर्ष पर रहीं और रोमानिया की रेबेका-एमी डायकोनेस्कु 1:59.29 समय के साथ सेमीफाइनल कट-ऑफ में जगह बनाने वाली आखिरी महिला थीं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
शिष्या मनु की ओलंपिक सफलता के पीछे गुरु जसपाल का निशानेबाजी के प्रति जुनून