• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Golfer Diksha escapes injuries in car accident in Paris, will play as per schedule
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (12:11 IST)

गोल्फर दीक्षा पेरिस में कार दुर्घटना में घायल होने से बचीं, तय कार्यक्रम के अनुसार खेलेंगी

India at Paris Olympics
पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर की कार को अन्य वाहन ने टक्कर मार दी लेकिन गनीमत है कि इस दुर्घटना में उन्हें कोई चोट नहीं लगी जिससे वह अपनी स्पर्धा में तय कार्यक्रम के अनुसार हिस्सा लेंगी।
 
दीक्षा अगले हफ्ते बुधवार को प्रतियोगिता में खेलने उतरेंगी।

कार में डागर परिवार दीक्षा, उनके पिता और कैडी कर्नल नरेन डागर, उनकी मां और भाई थे। मंगलवार रात ‘इंडिया हाउस’ में एक समारोह से लौटते समय एक अन्य वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। उनके पिता उनके कैडी भी हैं जिन्हें इस दुर्घटना में कोई चोट नहीं आई है।
 
दीक्षा के भाई को मामूली चोटें आई हैं जबकि उनकी मां के पीठ में चोट लगी है जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां वह निगरानी में हैं।
 
दीक्षा ने गोल्फ कोर्स में कुछ घंटे अभ्यास किया, वह यहां पिछले महीने भी आई थीं।
 
इस गोल्फर ने कहा कि उनकी मां ठीक हो रही हैं और उनके पिता अस्पताल में हैं। भारतीय गोल्फ संघ का एक अधिकारी भी कोर्स में दीक्षा के साथ था।
 
एक सूत्र ने कहा कि उनकी कार मुड़ रही थी, तभी लाइट जली और पास में खड़ी एम्बुलेंस के कारण दूसरी तरफ खड़ी कार दीक्षा के ड्राइवर को दिखाई नहीं दी और दोनों कारों की टक्कर हो गई।
 
दीक्षा यहां अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा लेंगी जिसमें महिला स्पर्धा सात अगस्त से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगी।
 
बृहस्पतिवार को पुरुषों की प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर उतरे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ओलंपिक में 40 साल बाद वापसी करने वाले 60 बरस के निशानेबाज मार्टिनेज जारी रखना चाहते हैं अपना अभियान