• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. अन्य त्योहार
  4. Tulsi vivah me shri ganesh nahi rakhen
Written By

तुलसी विवाह में गणेश क्यों नहीं रखते, गणेश को तुलसी क्यों नहीं चढ़ती, कथा आपको हैरान कर देगी

तुलसी विवाह में गणेश क्यों नहीं रखते, गणेश को तुलसी क्यों नहीं चढ़ती,  कथा आपको हैरान कर देगी - Tulsi vivah me shri ganesh nahi rakhen
जब श्री गणेश ने तुलसी को और तुलसी ने गणेश जी को शाप दिया......पढ़ें कथा  
 
भगवान श्री गणेश को तुलसी नहीं चढ़ती और तुलसी विवाह में गणेश नहीं रखे जाते। इसके पीछे पुराणों में एक रोचक कथा मिलती है। एक समय में धर्मात्मज नाम के राजा हुआ करते उनकी कन्या तुलसी यौवनावस्था में थी। अपने विवाह की इच्छा लेकर तुलसी तीर्थ यात्रा पर निकल पड़ी। 
 
उन्होंनें कई जगह की यात्रा कि एक स्थान पर उन्हें तरुणावस्था में भगवान श्री गणेश को तपस्या में लीन देखा। भगवान गणेश का रुप अत्यंत मोहक और आकर्षक था। तुलसी भगवान गणेश के इस रूप पर मोहित हो गई और अपने विवाह का प्रस्ताव उनके समक्ष रखने के लिए उनका ध्यान भंग कर दिया। 
 
भगवान गणेश ने स्वयं को ब्रह्मचारी बताते हुए तुलसी का विवाह प्रस्ताव ठुकरा दिया। तुलसी को भगवान गणेश के इस रुखे व्यवहार और अपना विवाह प्रस्ताव ठुकराए  जाने से बहुत दुख हुआ और उन्होंने आवेश में आकर भगवान गणेश को दो विवाह होने का शाप दे दिया। 
 
इस पर श्री गणेश ने भी तुलसी को असुर से विवाह होने का शाप दे डाला। 
 
बाद में तुलसी को अपनी भूल का अहसास हुआ और भगवान गणेश से क्षमा मांगी। 
 
ना तुम्हारा शाप खाली जाएगा ना मेरा। मैं रिद्धि और सिद्धि का पति बनूंगा और तुम्हारा भी विवाह राक्षस जलंधर से अवश्य होगा लेकिन अंत में तुम भगवान विष्णु और श्री कृष्ण की प्रिया बनोगी और कलयुग में भगवान विष्णु के साथ तुम्हें भी पूजा जाएगा लेकिन मेरी पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाएगा।