मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By ND

वरदान साबित हुई ब्रेन सर्जरी

जागा अंदर का चित्रकार

सर्जरी
ND

स्ट्रोक के बाद दिमाग की सर्जरी का नाम सुनते ही किसी के भी होश उड़ जाएँगे। मेडिकल साइंस ने चाहे जितनी तरक्की कर ली हो, मस्तिष्क का ऑपरेशन आज भी बेहद खतरनाक माना जाता है। लेकिन इंग्लैंड के वारसेस्टर शायर के एलन ब्राउन के लिए यह किसी वरदान से कम साबित नहीं हुआ।

49 वर्षीय एलन 16 घंटे तक चले मस्तिष्क के आपरेशन के बाद होश में आए तो उनकी दुनिया बदल चुकी थी। वह एक असाधारण चित्रकार बन चुके थे। अब वह पुनर्जागरण युग के महान कलाकारों लियोनार्डो दा विंची, माइकल एंजेंलो की तरह सोचने लगे थे। जबकि ऑपरेशन से पहले वह मुश्किल से सीधी लकीर भी खींच पाते थे।

उन्होंने बताया कि वह अस्पताल में करीब दो महीना रहे। एक दिन एक नर्स ने मुझसे कहा कि तुम यूँ ही बैठे-बैठे बोर हो जाते होगे, तो थोड़ी चित्रकारी कर लिया करो। उसने मुझे कागज और पेंसिल भी दी और अपने कुत्ते की तस्वीर बनाने का आग्रह किया। मैंने कुत्ते की तस्वीर हूबहू कागज पर उकेर दी।

यह देखकर उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं चित्रकार हूँ, मैंने कहा नहीं। मैं खुद चक्कर में पड़ गया। अस्पताल से बाहर आने के बाद मेरी दुनिया पूरी तरह बदल चुकी थी। अब एलन का विचार अपनी आर्ट गैलरी खोलने का है।