इस साल में अब तक भारतीयों ने 65 अरब डॉलर भेजे स्वदेश
दिल्ली। देश से बाहर रहने वाले नागरिकों द्वारा अपने देश में धन प्रेषित करने के मामले में भारत एक बार फिर अपनी नंबर 1 की स्थिति बरकरार रख सकता है। वर्ष 2017 में देश से बाहर रह रहे भारतीय समुदाय ने 65 अरब डॉलर स्वदेश भेजे हैं। इसकी जानकारी मंगलवार को विश्व बैंक ने दी है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक की सालाना बैठक से इतर वैश्विक ऋणदाता ने रिपोर्ट जारी कर कहा कि धन प्रेषण 3.9 प्रतिशत बढ़कर 596 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है।
भारत के बाद सबसे ज्यादा धन प्राप्त करने वाले देशों में चीन (61 अरब डॉलर), फिलीपींस (33 अरब डॉलर), मैक्सिको (31 अरब डॉलर) और नाइजीरिया (22 अरब डॉलर) हैं। हालांकि अगर इसे जीडीपी के हिस्से के रूप में लिया जाए तो शीर्ष 5 प्राप्तकर्ता छोटे देश किर्गिज गणराज्य, हैती, तजाकिस्तान, नेपाल और लाइबेरिया हैं। (भाषा)