रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Nirav Patel for New Jersey State Assembly
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (14:38 IST)

पटेल की असेम्बली सीट के लिए दावेदारी

पटेल की असेम्बली सीट के लिए दावेदारी - Nirav Patel for New Jersey State Assembly
न्यू जर्सी। भारतीय अमेरिकी नीरव पटेल न्यू जर्सी के बारहवें विधायी क्षेत्र के लिए विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। जनरल एसेम्बली की दो सीटों के लिए छह प्रत्याशी मैदान में हैं। पटेल इनमें से एक डेमोक्रेटिक प्रत्याशी हैं
यह दो सीटें रोनाल्ड डांसर और रॉबर्ट क्लिटन (रिपब्लिकन) की हैं। इन दो सीटों के लिए जहां पटेल और जीन डैविस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से हैं तो एंथनी जे स्टोरो और डेनियल ए क्रॉस स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं।
 
प्रचार के लिए अपनी वेबसाइट पर पटेल ने वादा किया ‍है कि वे राज्य को एक नई दिशा देने का प्रयास करेंगे। उनका कहना है कि 'असफल गवर्नर के आठ वर्षों के कार्यकाल के बाद न्यू जर्सी गलत दिशा में आगे जा रही है। मैं राजनीति के लिए नया अवश्य हूं लेकिन मेरी योजना है कि न्यू जर्सी को फिर से सही दिशा में आगे बढ़ा सकूं।'  
 
पटेल ने यह भी कहा कि उसके विरोधियों ने उस सीनेटर को समर्थन दिया जिसने गैस टैक्स का समर्थन किया, जिसने लेकवुड में प्राइवेट बसें चलाने के लिए 1 करोड़ 80 लाख डॉलर खर्च किए। और उनमें इतनी भी शालीनता नहीं है कि वे अपने रिकॉर्ड को लेकर भी ईमानदार बने रहें। 
 
उन्होंने कहा कि ' मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं 12 वीं विधायी क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। मैं उपलब्ध रहूंगा, मैं पारदर्शी रहूंगा और मेरे दरवाजे किसी भी काम से आने वाले किसी भी मतदाता के लिए खुले रहेंगे हालांकि उस मुद्दे को कितना ही छोटा क्यों न समझा जाए।' 
 
अपने प्रचार में जिन मुद्दों को उठाने के लिए पटेल सक्रिय हैं, उनमें क्षेत्र के लिए वित्तीय जिम्मेदारी, बुनियादी संरचना और स्वास्थ्य सेवाओं का फिर से निर्माण होगा। उनकी साइट पर कहा गया है कि रूटजर्स यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट अपने जीवन भर स्तरीय, वहनीय स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाने के प्रवक्ता रहे हैं। 
 
पटेल ने बहुत सारी जनहितैषी और सामुदायिक सेवा संगठनों के सदस्य के तौर पर काम किया है। न्यू जर्सी की जनरल एसेम्बली में 7 नवंबर को आम चुनाव होना है।
ये भी पढ़ें
उपवास के साइड 5 इफेक्ट और उनके कारण