• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. America, Hindu community, NRI News
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (22:32 IST)

अमेरिका में हिन्‍दुओं का शिक्षा स्तर सबसे ऊंचा

अमेरिका में हिन्‍दुओं का शिक्षा स्तर सबसे ऊंचा - America, Hindu community, NRI News
वॉशिंगटन। दुनिया के अन्य धर्मों की तुलना में हिन्‍दुओं का शैक्षणिक स्तर भले ही सबसे कम हो लेकिन इसके बावजूद दुनिया के सभी धर्मों के लोगों में हाल के दशक में हिन्‍दुओं ने काफी शैक्षिक उपलब्‍धियां हासिल की हैं। इस आशय की जानकारी 20 दिसंबर को जारी प्यू रिसर्च पत्र में दी गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि वे एशिया के बाहर सर्वाधिक शिक्षित ग्रुप हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के देशों से बाहर हिन्‍दू एक छोटा सा धार्मिक तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय है लेकिन एशिया के बाहर वे किसी भी विशेष देश में सर्वाधिक शिक्षित ग्रुप हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में हिन्‍दू 15.7 वर्ष की स्कूलिंग रखते हैं और वे अमेरिका के सर्वाधिक शिक्षित ग्रुप-यहूदियों की तुलना में थोड़े से ही कम हैं। एक औसत अमेरिकी आमतौर पर 12.9 वर्ष की स्कूलिंग रखता है जिसकी तुलना में वे करीब तीन वर्ष तक अधिक स्कूल में रहते हैं।
प्यू का कहना है कि यूरोप में हिन्‍दू काफी शिक्षित हैं और वे औसतन 13.9 वर्ष की स्कूली शिक्षा रखते हैं।
 
शोध-संस्थान का कहना है कि वैश्विक स्तर पर हाल के दशकों में हिन्‍दुओं ने प्रभावी योग्यताएं हासिल की हैं। संस्था का कहना है कि हिन्‍दू युवा (जो कि औसतन 25 वर्ष या अधिक उम्र के होते हैं) अध्ययन में विश्लेषित की गई सर्वाधिक युवा पीढ़ी है और यह पुरानी पीढ़ी की तुलना में करीब 3.4 वर्ष तक अधिक अध्ययन करते हैं, लेकिन दुनिया में किसी भी बड़े धार्मिक गुट की तुलना में इसकी शिक्षा का स्तर अ‍भी भी सर्वाधिक कम है। इस मामले में यहूदी सबसे आगे हैं, जबकि हिन्‍दुओं और मुस्लिमों का स्तर काफी नीचे है।
ये भी पढ़ें
वॉशिंगटन लीडरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू