• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. Washington Leadership Programme, 2017 Summer Leadership Programme
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (22:56 IST)

वॉशिंगटन लीडरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

वॉशिंगटन लीडरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू - Washington Leadership Programme, 2017 Summer Leadership Programme
वॉशिंगटन। द वॉशिंगटन लीडरशिप प्रोग्राम ने घोषणा की है कि इसने अत्‍यधिक शिक्षित भारतीय अमेरिकी और अन्य दक्षिण एशियाई कॉलेज के छात्रों के लिए 2017 समर लीडरशिप प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है। इस प्रोग्राम के तहत समग्र नेतृत्वशीलता पाठ्‍यक्रम पढ़ाया जाता है, जिसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इससे जुड़े छात्रों को देश व समाज में बदलाव लाने के लिए विभिन्न राजनीतिक व्यवस्थाओं में किस तरह काम किया जाता है, इस बात की जानकारी दी जाती है।
वॉशिंगटन लीडरशिप प्रोग्राम (डब्ल्यूएलपी) के खोले जाने की घोषणा 8 दिसंबर को घोषित की गई थी। विदित हो कि पांच भारतीय अमेरिकी, कांग्रेस के लिए चुने गए हैं और कई अन्य दक्षिण एशियाई लोगों ने सरकारी पदों को हासिल किया है। इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को नीति-निर्माण और विधाई प्रक्रिया का जीवंत अनुभव उपलब्ध कराया जाता है, क्योंकि उन्हें कांग्रेस के कार्यालयों, सरकारी एजेंसीज में आठ सप्ताह की समर इंटर्नशिप के लिए रखा जाता है। इसके साथ ही उन्हें नेतृत्व प्रशिक्षण पाठ्‍यक्रम भी पढ़ाया जाता है।
 
प्रोग्राम के लिए आवेदन वेबसाइट http://thewlp.com/the-wlp-program.html से प्राप्त किए जा सकते हैं और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2017 है। इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आपको अमेरिकी नागरिक या विधाई तौर पर स्थाई निवासी होना चाहिए। यदि प्रत्याशी सोशल साइंसेज में मेजर की पढ़ाई कर रहे हों तो ऐसे छात्रों पर कोई रोक नहीं होगी। इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए पात्र छात्रों को दो हजार डॉलर की छात्रवृत्ति मिलेगी और उन्हें दो से तीन लघु लेखन कार्यों को पूरा करना होगा।
      
प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप wlp ट्‍विट्‍र हैंडल @the wlp या फेसबुक डॉट कॉम/the wlp या www.thewlp.com पर विजिट कर सकते हैं। यह कार्यक्रम 10 जून से 8 अगस्त, 2017 तक चलाया जाएगा।