• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Vaginal Itching Remedies
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 27 जून 2024 (16:13 IST)

बार-बार हो जाती है वेजाइना में खुजली, इन 3 उपायों से मिनटों में पाएं आराम

योनि में होने वाली खुजली को शांत करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

Vaginal Itching
Vaginal Itching

वेजाइना में खुजली से कई महिलाएँ परेशान रहती हैं। ये परेशानी कई कारणों से हो सकती है जैसे खुशबूदार साबुन का प्रयोग करना, यीस्ट संक्रमण, बैक्टीरियल वेजिनोसिस के संपर्क में आना इत्यादि। महिलाओं को योनि के आसपास या फिर योनि के अंदर खुजली का अनुभव होने पर कई बार काफी ज्यादा असहज महसूस करती हैं। अगर आपकी योनि में भी खुजली की समस्या है, तो ये  लेख आपके लिए है।
नारियल तेल
नारियल तेल में मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टी होती है। ये खुजली को शांत करने के साथ ही संक्रमण से भी लड़ने में प्रभावी माना जाता है। योनि में होने वाली खुजली को शांत करने के लिए नारियल तेल का प्रयोग करना काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।

सेब का सिरका
वजाइना में होने वाली खुजली को शांत करने के लिए सेब के सिरके का प्रयोग करें। इसे पानी में मिक्स करके अपने वजाइना के आसपास लगाएं। इससे खुजली शांत होती है। साथ ही यह बैक्टीरिया को नष्ट करने में काफी हद तक प्रभावी माना जाता है। अगर आप योनि में होने वाली खुजली से परेशान हैं, तो इसका प्रयोग जरूर करें।

 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।