मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By WD
Last Modified: वाशिंगटन डीसी , मंगलवार, 13 अगस्त 2013 (18:14 IST)

लेडी गागा के न्यूड वीडियो से हिंदू नाराज

लेडी गागा
FILE
वाशिंगटन डीसी। हिंदुओं के एक गुट ने एक बयान जारी कर पॉप स्टार लेडी गागा के न्यूड वीडियो की कड़ी आलोचना की है, जिसमें उसने कहा है कि गागा ने योग के प्रतिष्ठित सिस्टम का अपने न्यूड वीडियो में उपहास उड़ाया है।

हिंदू कारोबारी और यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिंदूइज्म के अध्यक्ष राजन जेड ने 9 अगस्त में जारी एक बयान में कहा योग हिंदुओं की सदियों पुरानी परम्परा है जिसे उनके वीडियो में 'लिविंग फॉसिल' बताया गया है। यह परम्परागत हिंदू तत्व ज्ञान की छह प्रमुख व्यवस्थाओं में से एक है और हिंदू धर्म में इसे बहुत सम्मान हासिल है।

उनका कहना था कि योग मुद्राओं को नग्न होकर प्रदर्शित करना हमारे ज्ञान का अपमान है और यह ऐसी विधि है ‍ज‍िसमें एक मनुष्य की जीवात्मा समूची दुनिया की विश्वात्मा से मिलती है। उन्होंने कहा कि यह ईश्वर से साक्षात्कार करने की विधि है और अमेरिका में ही 2 करोड़ से अधिक लोग योग साधना करते हैं।