1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
Written By भाषा

भारत के 5 मनोरंजन पार्क एशिया के शीर्ष 25 पार्क में

मनोरंजन पार्क
‘ट्रिप एडवाजर ट्रैवलर्स’ च्वायस सर्वे के अनुसार भारत में विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस नई पीढ़ी पांच थीम पार्क एशिया के शीर्ष 25 पार्कों की सूची में हैं।

सूची में जो पार्क आए हैं उसमें वान्ड्रेला एम्यूजमेंट पार्क, बेंगलूर शामिल है जो सूची में सातवें नंबर पर है जबकि रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद 10वें नंबर पर है, वान्ड्रेला एम्यूजमेंट पार्क, कोच्चि 13वें स्थान पर, सांइस सिटी कोलकाता 14वें नंबर पर और एस्सेल वर्ल्ड मुंबई 20वें नंबर पर है।

ट्रिप एडवाजर इंडिया के कंट्री मैनेजर निखिल गंजू ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि यह मनोरंजन पार्क गर्मी को दूर करने का समुचित इंतजाम देते हैं।

सूची में शामिल मनोरंजन पार्क और वाटर पार्क विश्व स्तरीय ढांचे के साथ कई गतिविधियों की पेशकश करते हैं, जो सभी आयु वर्ग के लोगों को आकर्षित करती है। (भाषा)