बर्नाड मैडॉफ को 150 साल की कैद
वॉल स्ट्रीट को हिला देने वाले बर्नाड मैडॉफ को अमेरिकी अदालत ने महाघोटाले के लिए अधिकतम संभावित 150 साल की सजा सुनाई है। मैडॉफ ने हॉलीवुड के कई करोड़पति और मध्यम वर्ग के लाखों निवेशकों को सड़क पर ला दिया था। मैडॉफ पर 65 अरब डॉलर के घोटाले का आरोप है। मैडॉफ ने 91 में पोंजी स्कीम शुरू की थी। उसने लाखों निवेशकों से धन लेकर अपने चेस मैनहट्टन बैंक खाते में जमा कराया जबकि स्कीम के तहत लोगों की जमा राशि को विभिन्न निवेश स्कीमों में जमा किया जाना था। मैडॉफ द्वारा गुनाह के लिए माफी माँगे जाने के बावजूद न्यूयॉर्क में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज डेनी चिन ने सोमवार को सजा का ऐलान करते हुए कहा कि मुलजिम बर्नार्ड मैडॉफ को अधिकतम 150 साल की सजा सुनाई जाती है। सजा की घोषणा के बाद कुछ पीड़ित गले मिले, कुछ की आँखों से आँसू आ गए और कुछ ने खुशी जाहिर की। सजा के पूर्व मैडॉफ ने कहा कि मैं अपने परिवार के लिए विरासत में शर्मिंदगी छोड़ रहा हूँ। मैं शेष जिंदगी शर्म के साथ जिऊँगा। मुझे माफ कर दिया जाए। सरकार मैडॉफ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। अपनी भी संपत्ति गवाँ चुने मैडॉफ ने इस साल 12 मार्च 2009 को अदालत में स्वीकार किया था कि वह पोंजी स्कीम चलाता था।