मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
  6. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय युवक पर पेट्रोल बम
Written By भाषा
Last Modified: शुक्रवार, 29 मई 2009 (11:01 IST)

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय युवक पर पेट्रोल बम

हमला
नताशा चाक
मेलबर्न 29 मई। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय युवकों पर हमले की ताजा घटना में सिडनी में एक भारतीय छात्र के घर पर पेट्रोल बम फेंका गया जिसमें वह तीस फीसद झुलस गया है। भारतीय समुदाय के लिए निकलने वाले स्थानीय समाचार पत्र साउथ एशिया टाइर्म्सं के मुताबिक 25 वर्षीय राजेश कुमार पर कल हमला हुआ। आग में झुलसे राजेश को फौरन एक कंबल में लपेट कर ज्यादा झुलसने से बचाया गया।

राजेश अपने किराए के मकान में बिस्तर पर बैठा था तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने खिड़की के रास्ते भीतर कुछ फेंका जो पड़ोसियों के मुताबिक एक छोटा पेट्रोल बम था। धमाका और उसके बाद लगी आग से राजेश के शरीर का एक तिहाई हिस्सा झुलस गया।