• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई साहित्य
Written By WD

जख्मी शेर

- रेखा मैत्र

जख्मी शेर -
FILE

तंजानिया का रेगिस्तान
आस-पास न कोई छांव
न कोई जलाशय
एक जख्मी शेर
हमारी जीप के पास!

अजीब-सा मंजर
न उसकी आंखों में हिंसा
न हमारी आंखों में डर!

जंगल के राजा को
किसने लहूलुहान किया?
पूछे बिना रहा नहीं गया
गाइड ने बताया
शेरनी के लिए
लड़ाई में हारे हुए
बूढ़े शेर को यूं ही
देशनिकाला होता है
कुदरत का कानून ही है!

बूढ़ा गाइड कुछ ऐसे बोला
जैसे वो भी अपनी जवानी में
जंगल का राजा रह चुका हो!