मेलबर्न में भारतीय फिल्मों का प्रचार करेंगी विद्या बालन
मेलबर्न में होने वाले भारतीय फिल्मोत्सव की दूत चुनी गईं बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अब वहां पहुंचकर जून में आयोजित होने वाले समारोह के प्रचार में जुटने की तैयारी में हैं। विक्टोरिया के प्रीमियर टैड बेललियु ने कहा कि बालन अगले शुक्रवार और शनिवार को मेलबर्न में फिल्मोत्सव का प्रचार करेंगी।
उन्होंने कहा कि विक्टोरिया की सरकार विक्टोरिया और भारत के फिल्म उद्योग के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।बेललियु ने बताया कि यह महोत्सव भारतीय फिल्म उद्योग की गहराई को प्रदर्शित करेगा और विक्टोरिया के साथ आपसी समझ बनाने में मदद करेगा। इस फिल्मोत्सव में विभिन्न शैलियों की भारतीय भाषाओं की फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसमें अनेक फिल्म निर्माताओं और अदाकारों के शिरकत करने की उम्मीद है।जून में 11 से 22 तारीख तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव का आयोजन माइंड ब्लोइंग फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।(भाषा)