वैंकूवर में गोली लगने से घायल हुए एक भारतीय कनाडाई व्यक्ति की अस्पताल में मृत्यु हो गई। व्यक्ति पर हुए हमले को मादक पदार्थों के गिरोहों के बीच लड़ाई का परिणाम माना जा रहा है।
सरबजीत स्टीव नागरा (29) गत दिवस छाती में गोली लगने के बाद अपनी गाड़ी चलाकर मैपल रिज स्थित अस्पताल पहुँचा था। पुलिस प्रवक्ता डेल कार ने बताया कि मृतक का आपराधिक रिकार्ड था। पुलिस का मानना है कि मादक पदार्थों का व्यापार करने वाले गिरोह ने उस पर हमला किया।