मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By भाषा

भारतीय कनाडाई की मौत

भारतीय
ND

वैंकूवर में गोली लगने से घायल हुए एक भारतीय कनाडाई व्यक्ति की अस्पताल में मृत्यु हो गई। व्यक्ति पर हुए हमले को मादक पदार्थों के गिरोहों के बीच लड़ाई का परिणाम माना जा रहा है।

सरबजीत स्टीव नागरा (29) गत दिवस छाती में गोली लगने के बाद अपनी गाड़ी चलाकर मैपल रिज स्थित अस्पताल पहुँचा था। पुलिस प्रवक्ता डेल कार ने बताया कि मृतक का आपराधिक रिकार्ड था। पुलिस का मानना है कि मादक पदार्थों का व्यापार करने वाले गिरोह ने उस पर हमला किया।