मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By भाषा

भारतीय उद्यमी लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त

भारतीय उद्यमी
अमेरिका में पहले पीढी़ के भारतीय उद्यमी एस.एस. राजशेखर को अलबामा प्राँत का मानद लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त किया गया है। राजशेखर को रियल एस्टेट और उससे जुड़े व्यवसाय का 30 वर्षों का अनुभव है।

नेशनल एग्रो फाउंडेशन के प्रचार के सिलसिले में हाल ही में यहाँ आए राजशेखर से अलबामा के लेफ्टिनेंट गवर्नर जिम फोलसोम काफी प्रभावित हुए। राजशेखर ने अलबामा के कृषि आयुक्त रोन स्पार्कस को भी प्रभावित किया।

फोलसोम ने पिछले हफ्ते मोंटगोमरी में उन्हें अलबामा का लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त करने संबंधी पत्र सौंपा। राजशेखर के काम से प्रभावित स्पार्कस ने उन्हें सितंबर में अलबामा में होने वाले प्रांतीय कृषि आयुक्तों के सम्मेलन में आने का न्योता दिया है।