शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By ND

प्रवासी मंत्रालय डाटा बैंक बनाएगा

ऑस्ट्रेलिया
ND

विदेश में रह रहे भारतीय लोगों का डाटा बैंक बनाने के लिए प्रवासी भारतीय मंत्रालय ने एक महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की है ताकि उनके हितों को सुनिश्चित किया जा सके। यह कदम विदेश में रह रहे भारतीयों पर हमलों की घटनाओं को देखते हुए उठाया जा रहा है।

अपनी तरह की इस पहली योजना को मंत्रालय ने इस अहसास के बाद शुरू किया कि सरकार के पास विदेश में रह रहे भारतीय लोगों के बारे में कोई आँकड़ा उपलब्ध नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय विद्यार्थियों पर हिंसक हमलों की हाल की घटनाओं के चलते उनकी सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को लेकर इस जानकारी की जरूरत पड़ी।

डाटा बैंक तैयार करने की शुरूआत विदेश में पढ़ रहे भारतीय विद्यार्थियों से की जाएगी और इसमें उनके बारे में उनसे संबंधित सभी जानकारियों को शामिल किया जाएगा। इन जानकारियों में विदेश में विद्यार्थियों के रहने की जगह कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय का नाम और उनके कार्य करने के स्थान को एकत्र किया जाएगा।