मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By ND

टिकट मशीनों पर हिंदी में निर्देश

हिंदी का बोलबाला लंदन में

हिंदी भाषा
अब लंदन की भूमिगत ट्यूब में सफर करने के लिए टिकट लेने जाने पर आपको टिकट मशीन पर अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, बांग्ला, पंजाबी, तमिल और उर्दू में भी निर्देश पढ़ने को मिलेंगे।

लंदन अंडरग्राउंड (एलयू) प्राधिकरण ने अपने स्टेशनों पर जो अत्याधुनिक टच स्क्रीन टिकट मशीनें लगाई हैं उनमें 17 भाषाओं में निर्देश देने की व्यवस्था की गई है। इससे ट्यूब यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

अभी तक वहाँ लगी कुछ मशीनों में छह भाषाओं अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, इटेलियन, जापानी और स्पेनिश भाषाओं में निर्देश आते थे। एलयू के एक अधिकारी ने बताया कि इस सुविधा से सभी भाषा के यात्रियों की यात्रा सरल और सहज होगी।