दिल्ली दहशत में, बाढ़ का खतरा...
नई दिल्ली। यूं तो देश भर में ही झमाझम बारिश होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन दिल्ली पर मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। भारी बारिश के कारण पानी भरने से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में बाढ़ की आशंकाएं जताई जा रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को शाम 5.30 बजे से लेकर सोमवार को सुबह 8.30 बजे तक 21.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि पिछले 24 घंटों में 58.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।रविवार को शाम 5.30 बजे तक शहर में 36.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शहर में यह मानसून की पहली बारिश है।बारिश से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली लेकिन इससे शहर के लक्ष्मीनगर, आईटीओ, कश्मीरी गेट, मुनिरका, द्वारका और धौलाकुआं जैसे कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक में समस्याएं भी पैदा हो गईं।इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी भारी बारिश के कारण पानी से भर गया है, नतीजतन एयरपोर्ट की सेवाओं पर प्रभाव पड़ा है। पालम क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में (सुबह 8.30 बजे तक) 123.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बाद के दिनों में भी बारिश और बादल घिरे होने का अनुमान है जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 31 और 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31.5 डिग्री सेल्सियस और 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट थी।दूसरी ओर हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण राजधानी में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। एक जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बांध से इतना पानी छोड़ा गया है, जितना पिछले 100 साल के दौरान नहीं छोड़ा गया। इससे आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बाढ़ आ सकती है। (एजेंसियां)