1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 15 दिसंबर 2011 (19:33 IST)

पहली निजी मेट्रो लाइन को मंजूरी

2013 में गुडगांव में दौडेगी ट्रेन

गुड़गांव
देश की पहली निजी मेट्रो लाइन के परिचालन को गुरुवार को मंजूरी मिल गई। गुडगांव के सिकन्दर पुर मेट्रो स्टेशन से एनएच-8 तक की पांच किलोमीटर लंबी इस लाइन पर मार्च 2013 से रेपिड मेट्रो दौड़ने लगेगी।

शहरी विकास मंत्री कमलनाथ. हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक ई-श्रीधरन की मौजूदगी में आज यहां इस लाइन के परिचालन और देखरेख के संबंध में एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

निजी कंपनी रेपिड मेट्रो गुडगांव लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही इस लाइन पर छह स्टेशन होंगे और इस पर हर रोज लगभग दो लाख लोगों के सफर करने की संभावना है। इस लाइन पर 1088 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। यह लाइन दिल्ली मेट्रो की गुडगांव-जहांगीर पुरी लाइन के लिए एक तरह से फीडर सर्विस का काम करेगी। (भाषा)