Last Modified: इंदौर ,
सोमवार, 21 अप्रैल 2014 (16:24 IST)
संघ के षड्यंत्र का हिस्सा हैं केजरीवाल: दिग्विजय
FILE
इंदौर। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उस षड्यंत्र का हिस्सा हैं जिसके तहत मौजूदा लोकसभा चुनावों में भाजपा विरोधी मतों के विभाजन का प्रयास किया जा रहा है।
दिग्विजय ने यहां रविवार को रात जिंसी क्षेत्र में चुनावी सभा के बाद कहा कि केजरीवाल संघ के उस षड्यंत्र का हिस्सा हैं जिसके जरिए भाजपा विरोधी मतों के बंटवारे की कोशिश की जा रही है। यह बात थोड़े दिनों में आपके सामने आ जाएगी।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैं केजरीवाल को संघ का एजेंट नहीं कह रहा हूं, लेकिन यह जरूर कह सकता हूं कि उनका और भाजपा का एजेंडा एक ही है। उन्होंने याद दिलाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और केजरीवाल के चलाए गए आंदोलन का संघ ने समर्थन किया था।
दिग्विजय ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के विरोधियों को लेकर पार्टी के नेता गिरिराज सिंह के हालिया विवादास्पद बयान की निंदा की। इसके साथ ही, मांग की कि सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
मोदी घोल रहे हैं सांप्रदायिकता जहर.. उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत तो विकास के मुद्दे से करते हैं, लेकिन मतदान से ऐन पहले सांप्रदायिकता का जहर घोलना शुरू कर देते हैं। भाजपा यह जहर घोले बगैर चुनाव नहीं जीत सकती।
दिग्विजय ने कहा कि चुनावी फायदे के लिए विवादास्पद बयान देने के मामलों में भाजपा महासचिव अमित शाह और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ समान कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने पूछा कि जब चुनाव आयोग ने शाह को राहत दे दी है तो खान को यह राहत क्यों नहीं दी जा रही है? कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति को भाजपा नेताओं के चुनावी मुद्दा बनाए जाने पर दिग्विजय ने कहा कि हालांकि वाड्रा कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं।
लेकिन अगर भाजपा महसूस करती है कि उन्होंने किसी कानून का उल्लंघन किया है, तो वह उनके खिलाफ एफआईआर या अदालती मुकदमा दर्ज क्यों नहीं कराती। (भाषा)