मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: हैदराबाद , मंगलवार, 22 अप्रैल 2014 (12:01 IST)

राहुल बोले, टीआरएस ने घोंपा पीठ में छुरा

राहुल बोले, टीआरएस ने घोंपा पीठ में छुरा -
FILE
हैदराबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी पार्टी में विलय से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के इंकार को पीठ में छुरा घोंपना करार दिया और बताया कि इसके प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने उन्हें किस तरह धोखा दिया।

राहुल ने राव का नाम लिए बगैर निजामाबाद जिले के दिचपल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना विधेयक पारित होने के बाद एक दिन वह मेरे घर आए। वह मेरे कमरे में बैठे और तेलंगाना को पृथक राज्य की मंजूरी के लिए सोनियाजी का धन्यवाद दिया। उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया और मेरे साथ चलने का वादा दिया।

राहुल ने कहा कि उन्होंने बाद में मुझे गले लगाया और अपना वादा दोहराया। कमरे से बाहर निकलने के बाद, वह अपने शब्दों से पलट गये। यह आपको गले लगाने और फिर पीठ में छुरा घोंपने की तरह है। (वार्ता)