शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Home Minister Amit Shah claims to reduce violence by 70 percent
Last Updated : मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (19:06 IST)

गृहमंत्री शाह का अशांत इलाकों में हिंसा 70 प्रतिशत तक कम करने का दावा

कहा कि नशीले पदार्थों को जब्त करने की घटनाएं 6 गुना बढ़ीं

गृहमंत्री शाह का अशांत इलाकों में हिंसा 70 प्रतिशत तक कम करने का दावा - Home Minister Amit Shah claims to reduce violence by 70 percent
Amit Shah claims: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को गांधीनगर में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत केंद्र सरकार पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), पूर्वोत्तर भारत और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा (violence) को 70 प्रतिशत तक कम करने में सफल रही है।
 
शाह ने यहां राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में 50वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान भरोसा जताया कि आगामी दशक भारतीय आपराधिक न्याय प्रणाली को दुनिया में सबसे अधिक वैज्ञानिक और सबसे तेज बना देगा।ALSO READ: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का होगा खात्मा, अमित शाह ने बताई डेडलाइन
अशांत इलाकों में उल्लेखनीय सुधार : शाह ने कहा कि कई वर्षों से 3 क्षेत्रों को बहुत अशांत माना जाता था - कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित इलाके। हमने इन तीनों क्षेत्रों में सुरक्षा के मामले में उल्लेखनीय सुधार किया है। पिछले 10 साल के आंकड़ों की तुलना, उससे पहले की अवधि से करने पर पता चलता है कि हम हिंसा को 70 प्रतिशत तक कम करने में सफल रहे हैं।
 
नशीले पदार्थों को जब्त करने की घटनाएं 6 गुना बढ़ीं : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। बड़ी संख्या में लोगों ने हिंसा को कम करने के सरकार के प्रयासों का पूरे दिल से समर्थन किया है। पिछले 10 वर्ष में नशीले पदार्थों को जब्त किए जाने की घटनाएं 1 दशक पहले की तुलना में 6 गुना बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि 3 नए आपराधिक कानूनों के लागू होने से लोगों को देश के किसी भी पुलिस थाने में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज होने के 3 साल के भीतर उच्चतम न्यायालय से न्याय मिलेगा।ALSO READ: पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता
 
 
आपराधिक न्याय प्रणाली को तेज बनाने का समय : उन्होंने कहा कि आगामी 10 साल भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली को सबसे आधुनिक, सबसे वैज्ञानिक और सबसे तेज बनाने का समय है। जब से मैं पैदा हुआ हूं, तब से मैंने आक्षेप सुने हैं कि अदालत से न्याय देरी से मिलता है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि 3 नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद देश के किसी भी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के 3 साल के भीतर उच्चतम न्यायालय से न्याय मिल जाएगा।ALSO READ: Jharkhand Election : अमित शाह का दावा- BJP 23 नवंबर को सोरेन एंड कंपनी को विदाई दे देगी
 
देश में 3 नए आपराधिक कानून- भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) इस साल एक जुलाई से लागू हुए और उन्होंने ब्रिटिशकालीन क्रमश: भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान लिया।
 
शाह ने कहा कि भारत एक दशक में 11वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। उन्होंने कहा कि उन्हें एक अप्रैल, 2028 से पहले भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाने का भरोसा है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, सुरक्षा, शिक्षा, अनुसंधान एवं विकास, बुनियादी ढांचे और व्यापार समेत हर क्षेत्र में पिछले 10 वर्ष में भारत ने प्रगति की है और वह दुनिया का नेतृत्व कर रहा है तथा इस प्रगति ने देश की चुनौतियों को बढ़ाया है।
 
शाह ने कहा कि जब आप किसी व्यवस्था में आगे बढ़ते हैं तो आप किसी की जगह लेते हैं जिससे प्रतिरोध पैदा होता है। आपको प्रतिरोध का आकलन करने के बाद आगे बढ़ना होता है। उन्होंने कहा कि भारत ने अपने चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराए और उसने कोविड-19 महामारी से अच्छी तरह निपटकर दुनिया को हैरान कर दिया।
 
गृहमंत्री शाह ने कहा कि जब दुनिया हमारी ताकत को पहचानती है तो हमारी चुनौतियां बढ़ जाती हैं। हमें इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए खुद को तैयार करना होगा। उनकी सरकार ने आंतरिक सुरक्षा और आपराधिक न्याय प्रणाली के मामले में बड़े बदलाव किए हैं और इन बदलावों के लिए कड़ी मेहनत, बेहतर समन्वय और समावेशिता की आवश्यकता होती है। भारत ने आर्थिक और सामाजिक सुधारों के माध्यम से एक मजबूत नींव रखी है।ALSO READ: Jharkhand : घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने सोरेन सरकार पर लगाया यह आरोप
 
शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय ने 3 नए आपराधिक कानूनों को लागू करने से पहले व्यापक तैयारी की और सुनिश्चित किया कि वे अपने तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचें तथा भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली के लिए मददगार हों। उन्होंने कहा कि 70,000 पुलिस थाने सीसीटीएनएस (अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम) से जुड़े हुए हैं, 22,000 अदालतें 'ई-कोर्ट' के माध्यम से जुड़ी हैं, 2 करोड़ कैदियों का डेटा 'ई-प्रिजन' प्रणाली में संग्रहीत है और 1.5 करोड़ से अधिक अभियोजन पक्ष का डेटा 'ई-प्रोसिक्यूशन' प्रणाली में है और 23 लाख से अधिक फोरेंसिक डेटा 'ई-फोरेंसिक' प्रणाली में है।
 
शाह ने कहा कि जब हमने 3 नए आपराधिक कानून लागू किए, तो हमने अदालत, अभियोजन, पुलिस, जेल और एफएसएल को जोड़ने की व्यवस्था की। एक प्रकार से अपराध से लेकर न्याय और जेल तक- हमने सारी कड़ियों को जोड़ने का काम किया और उसके बाद नरेन्द्र मोदी सरकार 3 नए आपराधिक कानून लाई। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सुनिश्चित किया कि नागरिकों की सुरक्षा नए आपराधिक कानूनों के केंद्र में रहे और वे संविधान के तहत उन्हें दिए गए अधिकारों का लाभ उठा सकें।
 
शाह ने कहा कि नए कानूनों में प्रौद्योगिकी की सभी प्रणालियों को शामिल किया गया है और यह भी सुनिश्चित किया गया है कि प्रौद्योगिकी चाहे जितनी भी बदल जाए, कानून में बदलाव करने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमने 60 विभिन्न प्रावधानों में अदालत, अभियोजन और पुलिस को समय-सीमा के भीतर काम पूरा करने के लिए बाध्य करके त्वरित न्याय की व्यवस्था की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत