मोदी के राज में पाक को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे...
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अगर पाकिस्तान ने भारत को अस्थिर करने की कोशिश की तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने दावा किया कि यदि नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं तो इससे क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा पैदा हो जाएगा।उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अमीर देश है पर इसकी जनता गरीब है। यहां के लोगों को गरीब बनाने में कांग्रेस की बड़ी भूमिका है।गडकरी ने कहा देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। आजादी के समय एक रुपया कीमत रखने वाला एक डॉलर आज 62 रुपए की हैसियत रखता है, अगर विश्व में मंहगाई प्रतिस्पर्धा हो जाये तो भारत अव्वल आएगा। आज आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नारा है, 'कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ', लेकिन इसके बिलकुल उलट कांग्रेस का हाथ गराब की जेब काटने का काम कर रहा है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने नारा दिया था, 'सोनिया गांधी आएगी नई रोशनी लाएंगी' लेकिन जो रोशनी थी वह भी चली गई।उत्तराखंड सरकार पर हमला बोलते हुए गडकरी ने कहा कि उत्तराखंड में आए संकट के दौरान कांग्रेस की भूमिका को देश कभी नहीं भूल सकता। नरेन्द्र मोदी की सरकार बनते ही उतराखंड की सरकार खुद ही डूब जाएगी। (भाषा)