• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: अमेठी , शनिवार, 3 मई 2014 (17:45 IST)

भाजपा के चुनावी खर्च पर क्‍या बोले राहुल...

भाजपा के चुनावी खर्च पर क्‍या बोले राहुल... -
FILE
अमेठी। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के चुनाव प्रचार पर हो रहे भारी खर्च की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया है कि वह चुनाव प्रचार में कॉर्पोरेट घरानों से मिला पैसा खर्च कर रही है।

राहुल ने शनिवार को यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे (भाजपा) दो-तीन कॉर्पोरेट घरानों की राजनीति करते हैं, जो उन्हें मोटा पैसा देते हैं। जो बड़े-बड़े पोस्टर कटआउट लग रहे हैं, भाजपा के पास उसके लिए पैसा कहां से आता है?

उन्होंने यह भी कहा कि हम कॉर्पोरेट के खिलाफ नहीं है, मगर उन्हें नियम-कानून के तहत ही सुविधाएं मिलनी चाहिए। गुजरात में सुविधाएं अडानी को दी जा रही हैं, गरीबों को नहीं।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने दोहराया कि गुजरात में अडानी को किसानों की 45 हजार करोड़ रुपए की जमीनें कौड़ियों के भाव दे दी गईं।

अपना यह दावा दोहराते हुए कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच लड़ा जा रहा है, राहुल ने कहा कि कांग्रेस जहां हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई सबको साथ लेकर चलना चाहती है, वहीं दूसरी ओर क्रोध की राजनीति हो रही है।

उन्होंने कहा कि उनके (भाजपा के) नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, आलोचना करते हैं और गरीबों को किनारे रखते हैं जबकि हम (कांग्रेस) एकता और देश को आगे ले जाने की बात करते हैं।

राहुल ने कहा कि अंतर यह है कि वे एटीएम अपने पास रखना चाहते हैं, जबकि हम गरीबों को एटीएम देना चाहते हैं। (भाषा)