मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: श्रीनगर , मंगलवार, 22 अप्रैल 2014 (09:40 IST)

फारूक अब्दुल्ला ने दिया अफजल पर विवादित बयान

फारूक अब्दुल्ला ने दिया अफजल पर विवादित बयान -
FILE
श्रीनगर। आतंकी अफजल गुरु की फांसी के लिए पूर्व गृह सचिव आरके सिंह को जिम्मेदार ठहराने के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला पर सवाल उठाए जाने लगे हैं। विपक्षी दलों के साथ-साथ अफजल की पत्नी तबस्सुम ने भी उन पर सियासत करने का आरोप लगाया है। वहीं आरके सिंह का कहना है कि सच्चाई जानने के लिए फारूक को अपने बेटे से संपर्क करना चाहिए।

तबस्सुम ने सोमवार को कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि फारूक अब्दुल्ला अब मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं। वह सिर्फ वोट लेने के लिए मेरे पति की मौत का मुद्दा उछाल रहे हैं। अगर वह और उनके बेटे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला चाहते तो मेरे पति को फांसी नहीं होती।

बाप-बेटे को पहले से पता था कि अफजल को फांसी दी जा रही है। लेकिन उस समय इन लोगों ने कुछ नहीं किया और अब एक नौकरशाह को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। जब मेरे खाविंद को फांसी हुई तो उस समय फारूक कहते थे कि ठीक हुआ। इन लोगों ने तो हमें शोक तक नहीं मनाने दिया।

प्रमुख विपक्षी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा कि फारूक का बयान पूरी तरह से झूठा और हास्यास्पद है। सभी को पता है कि नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए ही संप्रग सरकार ने अफजल को फांसी पर चढ़ाया है। (एजेंसी)