• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: देवबरिया , बुधवार, 7 मई 2014 (11:56 IST)

नीतीश बोले, लालटेन युग में ले जाएंगे लालू...

नीतीश बोले, लालटेन युग में ले जाएंगे लालू... -
FILE
देवबरिया (वैशाली)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने घोर विरोधी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि वे जहां प्रदेश में बिजली की उपलब्धता को बढ़ाने तथा शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं वहीं राजद प्रमुख जनता को फिर से लालटेन और लाठी युग में ले जाने की कोशिश में लगे हैं।

राजद के निवर्तमान सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह के विरुद्ध चुनाव लड रहे जदयू प्रत्याशी विजय कुमार सहनी के पक्ष में मंगलवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि जब वे सत्ता में आए थे तो बिहार में मात्र 700 मेगावॉट बिजली उपलब्ध थी जबकि आज यह बढ़कर 2400 मेगावॉट तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश इस वर्ष बिजली उपलब्धता को बढ़ाकर 3,000 मेगावॉट तथा इसे अगले वर्ष तक 4,000 मेगावॉट तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

नीतीश ने कहा कि प्रदेश में 14 हजार सड़क पुल एवं पुलिया, लड़कियों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साइकल एवं पोशाक योजना की शुरुआत किए जाने तथा महिला सशक्तीकरण के लिए पंचायत और नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया।

उन्होंने राजद के प्रदेश में पिछले 15 सालों के शासनकाल की ओर इशारा करते हुए लालू प्रसाद पर गरीबों और दबे-कुचले लोगों के कल्याण के लिए मिले अवसर को गंवाने का आरोप लगाया।

नीतीश ने जनता से अपील की कि कष्टभरे वातावरण से गुजरकर आज बुरे से अच्छे दिन की लौटे बिहार को लालटेन (राजद के चुनाव चिह्न) और लाठी युग (बुरी कानून-व्यवस्था की स्थिति) की ओर फिर से नहीं लौटने दें। (भाषा)