• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 7 मई 2014 (18:43 IST)

'झूठ के सौदागर' हैं राहुल गांधी

''झूठ के सौदागर'' हैं राहुल गांधी -
FILE
नई दिल्ली। राहुल गांधी को ‘असत्य का सौदागर’ बताते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि गुजरात की भूमि अधिग्रहण नीति के बारे में उनके कथित झूठ का खुलासा उनकी पार्टी की सरकार से ही हो गया है और अब उन्हें ‘झूठ की इस सौदागरी’ के लिए माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मोदी के बारे में ‘मौत का सौदागर’ वाली टिप्पणी के उल्लेख में भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि बुधवार को राहुल गांधी असत्य का सौदागर बन गए हैं।

औद्योगिक संवर्धन एवं नीति विभाग की ओर से तैयार इस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए निर्मला ने कहा कि हर रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ‘टॉफी मॉडल’ की बात करते हुए कहा कि 1 रुपए में टॉफी मिल जाती है लेकिन गुजरात में आपको 1 रुपए में भूमि मिल जाएगी जबकि रिपोर्ट में गुजरात के मॉडल की सराहना करते हुए इसके भूमि अधिग्रहण मॉडल को अनुकरणीय बताया गया है।

उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी कहां हैं? अब वे कहां हैं? उनकी खुद की सरकार ने बुधवार को कहा कि गुजरात की भूमि अधिग्रहण नीति अनुकरणीय है... मंच से आप पूरी दुनिया को कुछ बता रहे थे जिसकी पुष्टि आपकी खुद की सरकार नहीं करती।

निर्मला ने कहा कि आप (राहुल) अपने चुनाव प्रचार के हिस्से के रूप में मंच से असत्य बोलते रहे... उनके भाषण लेखकों ने उन्हें इस बारे में नहीं बताया। (भाषा)