Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 8 मई 2014 (09:28 IST)
चुनाव आयोग 'भाजपा के धरने' पर हैरान
FILE
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने नरेन्द्र मोदी को वाराणसी में उनके कार्यक्रमों के लिए अनुमति से इनकार किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन करने के भाजपा के फैसले पर हैरानी और निराशा जताई।
भाजपा नेता अरूण जेटली को लिखे एक पत्र में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि आयोग द्वारा कानून के अनुसार और जमीनी हालात के अनुसार मामले को सुलझाए जाने के प्रयासों के बावजूद प्रदर्शनों की घोषणा की गई है।
निर्वाचन आयोग में प्रधान सचिव आर के श्रीवास्तव ने कहा कि पहले एक भाजपा प्रतिनिधि विद्यासागर राय ने छह मई को वैकल्पिक स्थान की अपील की थी, जेटली ने बाद में निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाने को कहा। (भाषा)