1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

लापता विमान : यात्रियों के परिजनों का गुस्‍सा फूटा

मलेशिया
FILE
बीजिंग। लापता मलेशियाई विमान के चीनी यात्रियों के परिजनों ने रातभर यहां विरोध प्रदर्शन किए जिसके बाद चीन ने एक असामान्य कदम उठाते हुए यहां एक राजनयिक जिले को बंद कर दिया, जहां भारतीय एवं अमेरिकी दूतावास स्थित हैं।

उड़ान एमएच-370 के लापता होने के 50 दिन बाद भी बहुराष्ट्रीय तलाश अभियान से कोई भी उपयोगी बात सामने नहीं आने से गुस्साए लोगों ने गुरुवार को मलेशियाई एयरलाइंस के साथ बैठक की जिसके बाद उन्होंने यहां भारतीय दूतावास के सामने स्थित मलेशियाई दूतावास के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की।

पुलिस ने गुरुवार को शाम से सुरक्षा बढ़ा दी है और शुक्रवार को इलाके को बंद कर दिया जिसके कारण इस व्यस्त इलाके में यातायात व्यवस्था चरमरा गई।

विमान के एक यात्री की मां वेन वानचेंग ने बताया कि उन्होंने दर्जनों अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ पूरी रात दूतावास के बाहर बिताई।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्होंने एयरलाइंस के साथ गुरुवार को हुई बैठक में मलेशियाई अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने के विरोध में प्रदर्शन किया जबकि उन्होंने पहले उपस्थित होने का वादा किया था।

विमान के यात्रियों के चीनी संबंधियों ने दूसरी बार दूतावास के सामने प्रदर्शन किया है। उनकी मांग है कि मलेशियाई अधिकारी लापता विमान के बारे में सच्चाई बताएं।

इस बार ऐसे समय प्रदर्शन किया गया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा सप्ताहांत में कुआलालम्पुर आने वाले हैं। 8 मार्च को लापता हुए विमान में 153 चीनी यात्री सवार थे। (भाषा)