रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो एक्सपो 2014
Written By WD

हीरो ZIR : स्कूटर है या बाइक!!

ऑटो एक्सपो, ग्रेटर नोएडा से संदीपसिंह सिसोदिया

हीरो ZIR : स्कूटर है या बाइक!! -
S. Sisodiya
WD

हीरो मोटरकॉर्प ने ऑटो एक्सपो 2014 में 150cc का स्कूटर ZIR लॉन्च कर दिया है। यह दो वैरिएंट में आएगा, फ्लैट फ्लोर बोर्ड मॉडल और यूरोपियन स्टाइल स्टेप थ्रू मॉडल।

ZIR स्कूटर 4 स्ट्रोक 2 वाल्व DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आ रहा है जो 10.5KW और 12.7Nm की अधिकतम पावर देता है। ZIR का पेट्रोल टैंक 9 लीटर का है। हीरो का दावा है कि यह स्कूटर 110 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड तक जा सकता है।

अगले पन्ने पर जाने, जीपीएस, ब्लूटूथ, जैसे फीचर्स हैं स्कूटर में...


S. Sisodiya
WD

क्या है खास : इस स्कूटर में ब्लूटूथ, जीपीएस और नेविगेशन जैसे फीचर्स हैं। हीरो के दूसरे स्कूटर डैश और डेयर की तरह ही इसमें भी मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी गई हैं।

अगले पन्ने पर, स्कूटर कब तक आएगा बाजार में...


S. Sisodiya
WD

इस स्कूटर के अलावा दो और भी स्कूटर लॉन्च किए जो डैश (Dash) और डेयर (Dare) हैं। यह मॉडल्स 2015 तक बाजार में आने की संभावना है।