सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. जडी-बूटियाँ
  4. कच्चे आलू का रस वरदान है ऑर्थ्राइटिस के मरीजों के लिए
Written By डॉ. दीपक आचार्य

कच्चे आलू का रस वरदान है ऑर्थ्राइटिस के मरीजों के लिए

कच्चे आलू का रस चमत्कारिक इलाज ऑर्थ्राइटिस का

ऑर्थ्राइटिस
कच्चे आलू का रस आर्थरायटिस से ग्रस्त रोगी के लिए जैसे एक वरदान है। आलू लेकर छील लिया जाए, बारीक टुकड़े कर लिए जाए और एक गिलास में रात भर इन टुकड़ों को डुबोकर रखा जाए। अगली सुबह इस पानी का सेवन किया जाए। आधुनिक शोधों के अनुसार खनिज लवणों और कार्बनिक नमक की उपस्थिती आलू को आर्थरायटिस के निवारण के लिए एक बेहतर विकल्प बनाती है।