सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: मऊ , गुरुवार, 4 अगस्त 2011 (15:39 IST)

लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

भारतीय वायुसेना
भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर गुरुवार को उत्तरप्रदेश के मऊ जिले में दुर्घटनाग्रस्त होकर एक खेत में गिर पड़ा, जिससे उसके पायलट और दुर्घटना के समय खेत में काम कर रही एक युवती की मौत हो गई।

आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक एल रविकुमार ने बताया कि गोरखपुर स्थित वायुसेना प्रतिष्ठान से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान मऊ जिले के मधुवन थाना क्षेत्र में डिलाही फिरोजपुर गांव के एक खेत में जा गिरा। यह विमान गिरते ही धमाके के साथ आग के गोले में तब्दील हो गया।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में विमान के पायलट और खेत में काम कर रही 18 वर्षीय लड़की रुमा की मौत हो गई और उसके साथ काम कर रही दो अन्य महिलाएं घायल हो गई।

रविकुमार ने बताया कि गोरखपुर से भारतीय वायुसेना के अधिकारी हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंचे। वे पायलट के शव को अपने साथ ले गए हैं जिसके नाम की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। (भाषा)