गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By एपीएस चौहान
Last Updated :जम्मू (वार्ता) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (14:45 IST)

भारत-चीन सुरक्षा बलों की बैठक लद्दाख में

भारत-चीन सुरक्षा बलों की बैठक लद्दाख में -
जम्मू-कश्मीर में लद्दाख में भारत और चीन के सुरक्षा अधिकारियों ने शनिवार को क्षेत्र में और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए बैठक की।

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि भारत और चीन के प्रतिनिधिमंडलों ने दोपहर बाद लद्दाख के चुशूल में बैठक की। यह बैठक स्थानीय स्तर पर आपसी विश्वास बढ़ाने और 1993 के समझौते के अनुसार काम करने के लिए आयोजित की गई।

बिग्रेडियर सुरिंदरसिंह ने चीनी प्रतिनिधिमंडल की अगवानी की। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सद्भावपूर्ण माहौल में हुई बातचीत से मित्रता, आपसी विश्वास और भरोसे को बढ़ावा मिलेगा।