शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: कटरा (जम्मू-कश्मीर) , शुक्रवार, 4 जुलाई 2014 (19:05 IST)

नरेन्द्र मोदी ने दिया 'साझा मॉडल' का प्रस्ताव

नरेन्द्र मोदी
FILE
कटरा (जम्मू-कश्मीर)। हिमालयी राज्यों के समक्ष समान समस्याएं और अवसर होने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उनके विकास के लिए ‘साझा मॉडल’ का प्रस्ताव दिया।

मोदी ने कहा कि मैं स्वीकार करता हूं कि भारत में हिमालयी राज्यों के विकास के लिए एक अलग नीति और योजना की आवश्यकता है। हिमालयी क्षेत्र में जितने भी राज्य हैं उनकी समान समस्याएं हैं और उनके लिए समान अवसर है।

प्रधानमंत्री कटरा को रेल संपर्क से जोड़ने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए यहां थे। कटरा त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णोदेवी के मंदिर जाने के लिए तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर है।

उन्होंने कहा कि हम पूर्वोत्तर तक हिमालयी राज्यों में इसके लिए जाना चाहते हैं, जो न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूर्वोत्तर को भी लाभान्वित करेगा। हम उस दिशा में बढ़ने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशन को सौर ऊर्जा से संचालित अपनी तरह का पहला रेलवे स्टेशन बनाने की इच्छा जताई।

उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों से कहा है कि यह इस तरह का पहला रेलवे स्टेशन हो सकता है जिसे हम सौर ऊर्जा आधारित रेलवे स्टेशन में तब्दील कर सकते हैं।

मोदी ने कहा कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने इस बात का इजहार किया है कि यह (बोर्ड) इस दिशा में तत्काल काम शुरू करेगा। कटरा सौर विद्युत सुविधाओं के साथ पर्यावरण अनुकूल रेलवे स्टेशन का मॉडल होगा।

कटरा को ट्रेन संपर्क से जोड़ना महत्वाकांक्षी कश्मीर रेल लिंक परियोजना का हिस्सा ,है जो घाटी को देश के शेष हिस्सों के साथ जोड़ेगा। कटरा और बनिहाल दर्रे के बीच आखिरी संपर्क के निर्माण का कार्य 2018 तक पूरा होने की उम्मीद है।

25 किलोमीटर लंबे उधमपुर-कटरा लाइन का निर्माण 1132.75 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया गया है। यह लाइन विलंब के बाद शुरू हुई है। (भाषा)